Vivo v9 Specifications वीवो वी9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीवो वी९ में 6.3 inches का बड़ा सा Full HD इन-सेल IPS फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. हैं, वीवो अपने पुराने प्रोसेसर के मुकाबले नया processor Snapdragon 626 ले कर आया है, VIVO V9 में 4जीबी की रेम और 64जीबी की स्टोरेज हैं और ईस फोन का और कोई वेरीयन्ट नहीं है. अब वीवो की बात हो तो हर कोई कैमरा के बारे में जानने के लिए आतुर होते हैं, VIVO V9 में 24 megapixel का सेल्फि कैमरा और 16+5 megapixel के डयुल रीयर कैमरा हैं. ईस फोन में 3260mAh की बेटरी है. और ईस फोन में Android का Latest Oreo Version है. फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन पर्ल ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और सफायर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. तो यह है vivo v9 full specifications. Vivo V9 के बोक्स में आपको IPhone जैसा ही Earphone मिलता है
VIVO V9 Physical overview
Vivo v9 के राइट साइड में आपको पावर बटन और उसके नीचे वोल्युम रोकर्रस मिलता है, फोन के नीचे की साइड 3.5 mm Audio jack, stranded USB Port, Speaker मिलता है, फोन के लेफ्ट साइड में सीम ट्रे हैं जहाँ आप दो सीम कार्ड और साथ में मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं. फोन की उपर की तरफ एकदम खाली है,
पीछे की तरफ dual rear camera और कैमरे के नीचे LED Flash मिलती है, बीच में Gingerprint scanner और उसके नीचे VIVO की Branding मिलती है. आगे की तरफ iPhone जैसी नोच हैं और ईस में लगा है 24 megapixel का front camera. फोन की स्क्रीन पर कोई बटन नहीं है, सभी बटन on screen navigation यानी स्क्रीन के अंदर ही मिलेंगे.
VIVO V9 Price In India वीवो वी9 किंमत
वीवो के ईस फोन की कीमत 22990 हैं. इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी.