क्या आप अपना Job Resume बनाना चाहते है ? हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर है. यहाँ पर हम ऐकदम नया तरीका शेयर किया है और बताया है की रिज्यूमे कैसे बनाऐँ. अब आप आसानी से अपना Resume बना सकते हैं. जिसमे हम Resume Maker App की मदद लेंगें.
Resume कैसे बनाऐँ? How To Create Resume In Mobile?
वैसे तो रिज्यूम बनाने के बहुत सार तरीके है लेकिन यहाँ हम सबसे आसान तरीका जानेगे जिसे हर कोई अपने हिसाब से बेस्ट जॉब रिज्यूमे बना सकते है. रिज्यूम बनाने का सबसे आसान तरीका है एप्लीकेशन से रिज्यूमे बनाना आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे Resume Maker App मिल जायेगे. जिसे आप डिफरेंट टाइप्स के Resume अपनी जरुरत के हिसाब से बना सकते है.
इस एप्लीकेशन पर आपको सभी टाइप्स के डिटेल्स भरना है जो रिज्यूम में होती है. वह इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स जैसे Personal Information, Education Qualification, Experience, Skills, Reference Etc. इन डिटेल्स को भरने के बाद बस आपको कोई भी Resume Template सेलेक्ट करना है और आपका रिज्यूम बन जायेगा. जिसे आप PDF के रूप में सेव कर सकते है. अगर आपको इस का लाइव डेमो देखना है के रिज्यूमे कैसे बनाये तो आप निचे दी गयी वीडियो देखे जिसमे आपको Resume बनाके दिखाया गया है.
Resume Maker App In हिंन्दी रिज्यूमे कैसे बनाये ?
गूगल प्ले स्टोर पर Resume Maker App उपलब्ध है. डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक आपको ऊपर दिया गया है वह से इनस्टॉल करे. इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी आसानी से और तेजी से प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते है तो अभी रिज्यूम मेकर अप्प डाउनलोड करे और अपना बेस्ट रिज्यूम तैयार करे.
तो आपको जवाब मिल गया होगा की Resume कैसे बनाऐँ ? अगर को सवाल है तो हमें कमेंट में पुछे. ईस Resume Maker App की जानकारी सभी के साथ शेयर करें.